Breaking

Your Ads Here

Tuesday, October 21, 2025

द्वारिका फार्म हाउस पर दीपावली समारोह कार्यक्रम आयोजित


रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। नगर के द्वारिका फार्म हाउस पर दीपावली समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कर्मचारीगण व मीडियाकर्मी को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन त्यागी ने कहा कि दीपावली सभी को आपसी भाईचारे से मनाना चाहिए ऐसे कार्यक्रमों से समाज में अच्छा संदेश जाता है तथा सभी वर्ग के लोग में आपसी तालमेल होता है दीपावली त्यौहार में जहां हिंदू समाज के लोग जहां बढ़ चढ़कर ले हिस्सा लेते हैं वहीं मुस्लिम समाज के लोग भीआपसी भाईचारा कायम कर उनको मुबारक देकर उनकी खुशी में शामिल होते हैं जिससे क्षेत्र में सांप्रदायिक सोहार्द बनता है वही ईद जैसे मौके पर भी हिंदू समाज के लोग दिवाली के रूप में मनानी चाहिए हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी साहूकार निगम तथा संचालन वरिष्ठ पत्रकार रवि गौतम ने किया कार्यक्रम के आयोजन द्वारिका मंडप के प्रबंधक मोनू त्यागी ने आए हुए अतिथियों का उपहार देकरआभार व्यक्त किया इस मौके पर उपज पत्रकार संगठन के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार जयवीर त्यागी ने मीडिया कर्मियों को जागरुक करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है क्षेत्र में जो हो रहा है उसे सही ढंग से दिखाने का काम करते हैं इसलिए पत्रकारों को चौथा स्तंभ की देश में संज्ञा दी जाती है। 

इस अवसर पर समाजसेवी बीओ रणवीर सिंह समर चौधरी पवन कुमार मुनेंद्र त्यागी खजूरी राजीव शर्मा शोहिद सैफी मनोज प्रजापति नरेश गुर्जर समीर शेख इरशाद खान गौरव सैनी प्रमोद त्यागी विपिन त्यागी प्रवीण कुमार सोनू आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here