-कलक्ट्रेट परिसर में कार्यकर्ताओं
ने कढ़ाई लगाकर बनाया खाना, धरना-प्रदर्शन
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भाकियू (टिकैत) के
कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में जिला
मुख्यालय का घेराव कर दिया। किसानों का कहना है कि सरकार ने गन्ना भुगतान के लिए
14 दिन की समय सीमा तय की थी, लेकिन किनौनी चीनी मिल ने पिछले साल का भुगतान अभी तक
नहीं किया है। इस दौरान कलक्ट्रेट परिसर में ही भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते
हुए कढ़ाई भी चढ़ा दी, दीवाली से पहले इस धरने ने पुलिस-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी
है।
जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी
ने कहा कि त्योहार के समय भी किसान को पिछले वर्ष का बकाया भुगतान नहीं मिल रहा
है। ऐसे में वह अपने त्योहार नहीं मना पा रहा। बच्चों का एडमिशन कराने के लिए भी
किसान को कर्ज लेना पड़ रहा है। किसानों के बीच पहुंचे गौरव टिकैत ने कहा कि आज हम
अधिकारियों को यह बताने आए हैं कि हमें हमारी गन्ना मूल्य में वृद्धि और निर्धारित
रेट मिल चलने से पहले चाहिए। इसके लिए ही हम यहां ज्ञापन देने आए है। अगर मिल चलने
से पहले मूल्य में वृद्धि होकर निर्धारित नहीं होता है तो किसान आंदोलन के लिए
सड़कों पर उतरेगा। मेरठ बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री अमित दीक्षित भी किसानों
के समर्थन में पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसानों का शोषण सरकार द्वारा किया जा रहा
है। भाकियू कार्यकर्ता अपने किसान परिवार का अस्तित्व बचाने के लिए कार्य कर रहे
है, इसलिए हम उन्हें पूरा समर्थन देने पहुंचे हैं। सनी प्रधान सिसौला ने कहा कि
जितेन्द्र सतवाई ने फर्जी मुकदमा लिखवाया, और संगठन ने एकजुट होकर उस बच्चे को
न्याय दिलाया और विधायक की किरकिरी की। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सतवीर ने कहा
कि गन्ना मूल्य में वृद्धि कराने वो यहां पहुंचे हैं। अगर यहां सुनवाई नहीं हुई तो
किसान हाईवे जाम करने का काम करेंगे।
कलक्ट्रेट परिसर में ही
हुक्का पीना शुरू किया
भाकियू कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट
परिसर में ही हुक्का पीना शुरू कर दिया है, उनका कहना है कि अभी चीनी मिल चलने में
समय है, इसलिए किसान के पास यही थोड़ा सा समय है, जहां किसान अपने हक की मांग कर
सकता है। जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि हमेशा किसान अपने गन्ने का बकाया
भुगतान लेने के लिए धरना प्रदर्शन करता है। इस बीच वो यह भूल जाता है कि किसान को
उसकी फसल का लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा है और उसको लेने के लिए भी हमें सड़कों पर
बैठना पड़ रहा है, अधिकारियों के ऑफिस के बाहर बैठना पड़ रहा है।
अनिश्चित कालीन धरना जारी
रहने की चेतावनी
गन्ने पर संगठन का झंडा
लगाकर किसान पहुंचे हैं। इसके साथ साथ किसानों ने कलक्ट्रेट परिसर में ही कढ़ाई
चढ़ा दी। उनका कहना है कि जब तक हमारी मांगों का निस्तारण नहीं होता है, अनिश्चित
कालीन धरना जारी रहेगा। बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट पर पहुंचे भाकियू टिकैत के
कार्यकर्ताओं का कहना है कि गन्ना मूल्य में वृद्धि और बकाया गन्ने का भुगतान आज
के इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य है। इसी वजह से वह लोग मेरठ और आसपास के जिलों
से कलक्ट्रेट पर पहुंचे हैं।

No comments:
Post a Comment