Breaking

Your Ads Here

Monday, October 20, 2025

खेत में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, शिनाख्त नहीं


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। रोहटा थाना क्षेत्र के आता चंदौडी गांव में एक डॉक्टर के खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव लटका मिला है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। ग्रामीणों के अनुसार, व्यक्ति की उम्र लगभग 25 वर्ष प्रतीत हो रही थी और वह बिहार का रहने वाला लग रहा था। गांव में वह किसी के यहां काम नहीं कर रहा था। पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। 

इस संबंध में अनुराग सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी और हर पहलू से जांच की जा रही है। उन्होंने पुष्टि की कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here