Tuesday, October 14, 2025

महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में दीपावली महोत्सव का किया गया आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मवाना महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में दीपावली महोत्सव 2025 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि चेयरमैन डॉ. प्रवीण मित्तल एवं सेक्रेटरी सारिका मित्तल रहीं। शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना से हुआ


विविध सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिसमें मेहंदी, मेकिंग, रंगोली, थाली मेकिंग, दीया मेकिंग और कैंडल मेकिंग प्रतियोगिता हुई। साथ ही विद्यार्थियों ने गोलगप्पे, चाट, सैंडविच और भेलपुरी के स्टॉल भी लगाए, जिनसे उत्सव का माहौल और भी जीवंत हो उठा। डांस प्रतियोगिता में प्रथम प्रतिक्षा, द्वितीय प्राची तथा तृतीय स्थान पर डिप्लोमा इन आयुर्वेद प्रथम वर्ष की छात्राएँ रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम वंशिका समूह (बीए विभाग) ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में संदीप कुमार, डॉ. राशिद खालिद और शोभा पॉल की सराहनीय भूमिका रही। संचालन शिव कुमार, अंशिका भारद्वाज एवं प्राची शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

No comments:

Post a Comment