Friday, October 24, 2025

छात्रा खुशी असवाल का महिला क्रिकेट लीग में हुआ चयन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की कक्षा-11 की छात्रा खुशी असवाल का चयन मुज़फ्फरनगर में आयोजित होने वाली महिला क्रिकेट लीग में हुआ है। लीग में एजीवी क्वीन्स, बिग बैशर्स, रनवे ब्लास्टर्स तथा विक्टोरियस राइडर्स जैसी टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता का आयोजन 26 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर ऋषभ क्रिकेट एकेडमी के कोच अतहर अली, विद्यालय अध्यक्ष दिनेश चंद जैन, सचिव डॉ. संजय कुमार जैन तथा प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने खुशी असवाल को हार्दिक बधाई दी।

No comments:

Post a Comment