Friday, October 17, 2025

मेरठ उद्यमी फाउंडेशन के सहयोग से दिवाली मेले का आयोजन

 


अखिल गौतम

नित्य संदेश, मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में मेरठ उद्यमी फाउंडेशन के सहयोग से भव्य दिवाली मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे एमआईटी के निदेशक डॉ. केएलए खान, प्रिंसिपल डॉ. हिमांशु शर्मा, डीन एकेडमिक्स डॉ. गौरव शर्मा, फार्मेसी प्रिंसिपल डॉ. नीरज कांत शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. संजय माथुर, सोनल और रितिमा ने संयुक्त रूप से किया।


मेले में मेरठ उद्यमी फाउंडेशन से जुड़े स्टार्टअप्स ने अपने खाद्य उत्पादों और नवाचार आधारित स्टॉल्स लगाए, जिनमें छात्रों और शिक्षकों ने गहरी रुचि दिखाई। साथ ही, एमआईटी के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं द्वारा हस्तशिल्प, खेल, पारंपरिक व्यंजन, फैशन और कला प्रदर्शन से जुड़े आकर्षक स्टॉल्स भी लगाए गए, जिन्होंने आगंतुकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण देर रात तक चली दिवाली नाइट परफॉर्मेंस रही, जिसमें छात्रों ने सांस्कृतिक नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच रंग-बिरंगी लाइटों से सजा हुआ था, जिसने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल संस्कृति और उद्यमिता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि छात्रों में सामूहिकता और रचनात्मकता की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं।

No comments:

Post a Comment