Saturday, October 25, 2025

कुशावली की दीपांशी ने कुश्ती में जीता स्वर्ण पदक

 


नित्य संदेश ब्यूरो

सरधना। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान (नई दिल्ली) द्वारा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में कुशावली गांव की होनहार पहलवान बेटी दीपांशी सोम पुत्री लोकेश सोम स्वर्ण पदक जीतकर अपने कस्बे व गांव का नाम रोशन किया है।


दीपांशी सोम ने 50 किलोग्राम वजन में बालिका वर्ग (अंडर-14) में प्रतिभाग किया था उसने अपने प्रतिद्वंदी पहलवान शुरू से ही पकड़ बनाए रखी और उसे चित्त का स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। दीपांशी की इस सफलता से परिजनों में हर्ष का माहौल है। परिजनों के ग्रामीणों ने बधाई दी। परिजनों ने बताया कि प्रसिद्ध कुश्ती कोच डॉक्टर जबर सिंह सोम की देखरेख में दीपांशी कुश्ती के दांव पेच सीख रही है। लगातार वो प्रतियोगिताओं में विजय हासिल कर आगे बढ़ रही है। परिजनों ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

No comments:

Post a Comment