Friday, October 31, 2025

ध्वस्त कॉम्पलेक्स के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शास्त्री नगर सेंट्रल मार्केट के ध्वस्त कॉम्प्लेक्स के विरोध में 22 प्रभावित परिवारों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ कर दिया है। 

धरने पर बैठे पीड़ित व्यापारियों से महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रंजन शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, पूर्व महानगर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलीम खान, रीना शर्मा, संजय कटारिया, सचिन शर्मा, केडी शर्मा, महेंद्र गुर्जर, अजय चौधरी, अमित गुप्ता तथा राजू यादव सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मिले। कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित व्यापारियों को पूर्ण समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हर अन्याय के खिलाफ और हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। सरकार की असंवेदनशीलता और प्रशासन की कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए नेताओं ने कहा कि जब तक व्यापारियों को न्याय नहीं मिलेगा, कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment