नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन मेरठ के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना समर्थन मूल्य में वृद्धि करके अगेती प्रजाति 400 प्रति क्विंटल और सामान्य प्रजाति 390 किया गया, जो कि वर्षों बाद बढ़ाया गया। गन्ना किसान का इस वृद्धि से भला नहीं होने वाला। गन्ना खेती में लागत खर्चा अधिक हे दवाइयां, कीटनाशक बेहद महंगे हे, गन्ने फसल में रोग अधिक आने के कारण उपज कम हे। इस कारण इस मूल्य से भी किसान का भला नहीं होने वाला हे। कम से कम 450 रुपए मूल्य होना चाहिए था। किसान इस मूल्य से नाखुश हे परंतु फिर भी प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी का धन्यवाद करते हुए मांग करते हे कि गन्ना किसानों को बोनस के रूप में 50 रुपए प्रति क्विंटल और दिए जाएं जिससे प्रदेश का किसान कर्जे से छुटकारा पा सके और उन्नत खेती करके प्रदेश का नाम ऊंचाइयों पर ले जा सके ।
No comments:
Post a Comment