Breaking

Your Ads Here

Sunday, October 26, 2025

बारात में हुई मारपीट में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज



नित्य संदेश ब्यूरो 
सरूरपुर: देर रात हर्रा कस्बे में आई एक बारात में दो पक्षों के बीच झगड़ा और मारपीट की घटना घटी। मारपीट में दो चचेरे भाइयों के सिर में लोहे की रॉड लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी नाजुक स्थिति देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर कर दिया।

घायलों के पिता ने थाने में तहरीर देते हुए पिठलोकर गांव निवासी समीर पुत्र गुलजार और तालिब पुत्र मानू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। सरधना थाना क्षेत्र के पिठलोकर निवासी साजिद ने बताया कि उनके बेटे अनस और भतीजे राकिब को बारात में किसी बात पर समीर और तालिब के साथ कहासुनी हो गई। आरोपितों ने अपने साथियों के साथ मिलकर डंडों और लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया।
थानाध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि बरात में हुई मारपीट की घटना में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here