Breaking

Your Ads Here

Saturday, October 25, 2025

पत्नी ने पति पर लगाया घर का ताला तोड़कर चोरी करने का आरोप



नित्य संदेश ब्यूरो 
दौराला। शनिवार को वलीदपुर गांव की एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया । महिला शालू ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके पति ने 23 अक्तूबर को घर का ताला तोड़कर उसकी कार और दो लाख रुपये नकद चोरी कर लिए। 

पीड़िता शालू ने बताया कि करीब चार माह पहले उसका पति उसके साथ मारपीट करने के बाद अपनी मां के साथ कहीं भाग गया था। 23 अक्तूबर को जब शालू किसी काम से बाहर गई हुई थी, तब कथित तौर पर उसके पति गांव पहुंचे। आरोप है कि पति ने मुख्य गेट का ताला तोड़ा और घर में रखी कार के साथ-साथ दो लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए।

शालू के घर लौटने पर उसे घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद उसने तत्काल पीआरवी को सूचना दी। शालू ने बताया कि चोरी हुए दो लाख रुपये उसके भाई ने बच्चों की फीस भरने और अन्य घरेलू खर्चों के लिए दिए थे। पीड़िता ने इस मामले में दौराला थाने में लिखित तहरीर दी है। 

इस संबंध में, सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया है कि महिला की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here