Saturday, October 25, 2025

पत्रकार पर हमले की फिराक में बैठा था युवक

 


-जमानत पर बाहर आरोपी तीन वर्ष पूर्व कर चुका है जानलेवा हमला

नित्य संदेश ब्यूरो

सरधना। नगर के मोहल्ला पीरजादगान निवासी पत्रकार यासीन यूसुफ पर हमले की फिराक में बैठा आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। 


पीड़ित यासीन ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व उन पर जानलेवा हमला किया था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, वह जमानत पर है। कोर्ट ने आरोपी को पीड़ित के पास से 500 मीटर दूर रहने की हिदायत दी थी। शनिवार की दोपहर वह अपने सुरक्षा गार्ड के साथ मेरठ रोड स्थित एक दुकान पर चाय पीने पहुंचे थे। इसी दौरान उसी क्षेत्र में उमर पुत्र अयूब, जो कि तीन वर्ष पूर्व यासीन पर चाकुओं से हमला कर चुका है, पास ही की एक दुकान पर हमले की नीयत से अपने साथी के साथ घात लगाकर बैठा था। पीड़ित ने बताया कि उनकी नजर अचानक आरोपी उमर पर पड़ गई। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कस्बा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी उमर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने कुछ दूरी तक आरोपी का पीछा किया, लेकिन वह गलियों और भीड़भाड़ का फायदा उठाकर भाग निकला।


पत्रकार संगठन उच्चाधिकारियों से मिलेगा

पत्रकार यासीन ने अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। इस मामले में पत्रकार संगठन जल्द ही उच्च अधिकारियों से मिलेगा और आरोपियों के खिलाफ उचित से उचित कार्रवाई की मांग करेगा।

No comments:

Post a Comment