नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित पाँच दिवसीय गाइड प्रशिक्षण
शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। शिविर समापन समारोह प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह
की अध्यक्षता में डॉ. दीपा गुप्ता एवं डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार के निर्देशन में हुआ।
प्रशिक्षण शिविर में तंबू
निरीक्षण, सूक्ष्म जलपान तथा विविध प्रशिक्षणात्मक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का
आयोजन किया। जिनमें छात्राओं ने भागीदारी निभाई। शिविर के दौरान छात्राओं ने
प्रशिक्षक सोमेन्द्र सिंह के द्वारा गाइडिंग के मूल सिद्धांतों अनुशासन, नेतृत्व,
आत्मनिर्भरता और समाजसेवा की भावना का व्यवहारिक अनुभव प्राप्त किया। तंबू
निरीक्षण के दौरान छात्राओं द्वारा प्रदर्शित संगठन कौशल एवं टीम भावना से सभी
प्रभावित हुए। तंबू निरीक्षण में प्रो. लता कुमार एवं प्रो. स्वर्णलता कदम
निर्णायक रहे। जिसमें सावित्रीबाई फुले टोली प्रथम, अहिल्याबाई होलकर द्वितीय एवं
सरोजिनी नायडू तृतीय स्थान पर रहीं।
समापन समारोह में प्राचार्य
प्रो. अंजू सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर
छात्राओं के सर्वांगीण विकास के सशक्त माध्यम हैं। ऐसे आयोजन न केवल नेतृत्व एवं
आत्मविश्वास का संचार करते हैं, बल्कि युवतियों में राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक
उत्तरदायित्व की भावना को भी जागृत करते हैं। कार्यक्रम का समापन पर डॉ. दीपा
गुप्ता ने धन्यवाद दिया। शिविर के आयोजन में समस्त बी.एड. विभाग का सहयोग रहा।

No comments:
Post a Comment