हत्या के बाद शव सरधना गंगनहर में फेंका, शव बरामद नहीं
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। थाना इंचौली पुलिस ने अपहरण कर युवक की हत्या की घटना का खुलासा कर दिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर ली गई है, हालांकि अभी शव बरामद नहीं हुआ। थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ईशा पुत्र जाबिर निवासी मौहल्ला नई बस्ती कस्बा लावड़ को बिजनौर हाईवे पर मसूरी फ्लाइ ओवर के नीचे से गिरफ्तार किया। निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कार स्वीफ्ट डिजायर बरामद की गयी। पूछताछ में सामने आया कि गत 24 सितम्बर वादी आलमगीर पुत्र जुबैर अहमद निवासी नई बस्ती द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि मेरे भाई उमैर उम्र 26 वर्ष को ईशा हत्या करने के उद्देश्य से अपहरण कर लिया गया है। विवेचना व जाँच से प्रकाश में आया कि ईशा का प्रेम प्रसंग एक युवती, जो अपने मकान में परचून की दुकान करती है से था। मृतक उमैर भी उस लडकी को पहले से जानता था। दोनो उसकी दुकान पर आते जाते रहते थे। घटना से करीब एक माह पहले उमैर ने उक्त युवती का हाथ पकड लिया था, जो ईशा ने देख लिया था। उसी दिन ईशा द्वारा मृतक उमैर की हत्या की योजना बना ली थी।
ईशा द्वारा एक गाडी सिफ्ट, जो चांद नगला हस्तिनापुर से 82 हजार रूपये में मुस्तकीम पुत्र फारूख से ली थी। 22 जून को समय करीब 9 बजे मृतक उमैर को घुमाने के बहाने सरधना की तरफ चल दिये। सरधना गंगनहर पर पहुंचने के बाद मौका देखते ही मृतक उमैर के सिर में पीछे की तरफ गोली मारकर हत्या कर दी व शव को सरधना नहर में धकेल दिया।
No comments:
Post a Comment