अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। थाना परिसर में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई क्राइम इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी थाना पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। सुबह 8 बजे सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सामूहिक सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया। क्राइम इंस्पेक्टर बहसूमा प्रतिभा सिंह ने इस अवसर पर कहा कि आजादी के बाद देश को एकजुट करने में सरदार पटेल का योगदान सदैव प्रेरणादायक रहेगा उन्होंने 562 रियासतों को मिलाकर अखंड भारत का निर्माण किया था। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों व युवाओं से सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर देश की एकता और सुरक्षा के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करने का आग्रह किया कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्रीय अखंडता और देश की सुरक्षा के प्रति निष्ठा की शपथ ली। वहीं पुलिस कर्मियों की लगन और अनुशासन की सहाना क्षेत्र वासियों ने की। इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment