Breaking

Your Ads Here

Saturday, October 18, 2025

दीपोत्सव पर शिक्षा, संस्कृति और मानवीय सरोकारों का संगम


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में शिक्षा, संस्कृति और सेवा की भावना से ओतप्रोत अनेक आयोजन संपन्न हुए। विवि परिसर में आयोजित चौथा सुभारती बुद्ध मेला व दीवाली मेला समापन समारोह, एलुमनाई ट्रस्ट का सामाजिक सेवा अभियान, शिक्षा विभाग की फ्रेशर्स पार्टी और विवेकानंद दर्शन पर आधारित पुस्तक के लोकार्पण कार्यक्रम ने संयुक्त रूप से मानवीय संवेदनशीलता, बौद्धिक जागरूकता और युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान किया।

स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में सात दिनों तक चले चौथे सुभारती बुद्ध मेला एवं दीवाली मेले का भव्य समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि मेरठ सेक्टर की डीआईजी कल्पना सक्सेना (आईपीएस) रहीं। पारंपरिक रुप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरु हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज के द्वारा शॉल व अंगवस्त्र एवं पौधा देकर स्वागत किया गया। सुभारती समूह के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण के द्वारा मुख्य अतिथि को पेंटिंग देकर स्म्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि कल्पना सक्सेना ने विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत बौद्ध संस्कृति के रंगारंग कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि बुद्ध के संदेश समाज में प्रेम, करुणा और समानता की भावना का प्रसार करते हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज ने संबोधन में कहा कि विश्व शांति का मार्ग करुणा और मानवता से होकर जाता है। इस अवसर पर एमटीबी न्यास के महानिदेशक मेजर जनरल (डॉ.) जीके थपलियाल, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) पीके शर्मा तथा मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. वैभव गोयल भारतीय ने सभी को सफल आयोजन की बधाई दी। विभिन्न सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिनमें 100 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मान प्राप्त हुआ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here