Sunday, October 19, 2025

मासिक बैठक में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति ने मनाई दिपावली

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। कंकरखेड़ा स्थित राजा बाल एकेडमी में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की मासिक बैठक हुई, जिसमें समिति के कार्यों एवं गतिविधियों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर दिपावली का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। सभी सदस्यों ने मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी।


बैठक में "बढ़ते प्रदूषण से सुरक्षा" विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष महेन्द्र कुमार रस्तोगी ने बताया कि प्रदूषण का सबसे ज्यादा प्रभाव बुजुर्गों और बच्चों पर होता है। इस मौसम में नमी, धूल और धुएं से खांसी, ज़ुकाम, त्वचा रोग और अस्थमा जैसी बीमारियों पैदा हो जाती है। इनसे बचाव बहुत जरूरी है। इसके लिए बुजुर्गों को धूल, धुएं तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए, आवश्यक हो तो मास्क लगाएं और सुबह-शाम बाहर जाने से परहेज़ करें। नियमित व्यायाम और संतुलित आहार लें तथा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। इस अवसर पर जगदीश कुमार, विमलकांत कौशिक, अनिल कांत शर्मा, जयवीर सिंह, सुमन कांत अरोरा, मुल्ख राज, शशि बाला, हेमलता, आशा शर्मा आदि मौजूद रहे। मंच संचालन चक्रधर प्रसाद मनोड़ी ने किया।

No comments:

Post a Comment