Monday, October 27, 2025

गन्ना मूल्य को लेकर कमिश्नरी पार्क में किसानों की हुई महापंचायत

 


-किसानों ने सरकार से की गन्ना मूल्य 450 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन (आजाद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नितिन बालियान के नेतृत्व में कमिश्नरी पार्क में विशाल गन्ना महापंचायत का आयोजन हुआ, जिसमें गन्ना मूल्य 450 रुपए प्रति क्विंटल करने, पेराई सत्र शुरू होने से पहले गन्ना मूल्य वृद्धि एवं मूल्य की घोषणा करवाने तथा किसानों की अन्य समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया।


भारतीय किसान यूनियन (आजाद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नितिन बालियान ने बताया कि गन्ना पेराई सत्र जल्द ही शुरू होने वाला है। किसान समुदाय लंबे समय से विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है, जो उनकी आजीविका को प्रभावित कर रही हैं। महंगाई की मार, प्राकृतिक आपदाओं, बाजार की अनिश्चितताओं और सरकारी नीतियों में कमी के कारण किसानों की स्थिति दयनीय हो गई है। उन्होंने मांग की इस बार मंगाई को देखते हुए गन्ना मूल्य 450 रु प्रति क्विंटल होना चाहिए, अन्यथा भारतीय किसान यूनियन (आजाद) सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा और इस बार किसान रेल रोको आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे।


महापंचायत में ये रहे मौजूद

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (आजाद) युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर शादाब चौधरी, मेराज राव, शालिनी मसीह, प्रीति त्यागी, हरेंद्र राठी, महिपाल यादव, विक्की चौहान, जितेंद्र त्यागी, सनव्वर चौहान, कर्णवीर सिंह, भानु प्रताप, प्रणव अहलावत, पदमा जॉनसन, सम्राट मलिक, राशिद कैली, अनुज राठी, नईम चौहान, मोनू पंवार, सौरभ भाटी, इरशाद, गुड्डू फौजी, जीतू नागपाल, हनीफ राणा, इत्यादि हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment