Wednesday, October 15, 2025

इंग्लैंड की निवासी अभिनेत्री मॉडल मनप्रीत अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन में हुई शामिल


नित्य संदेश ब्यूरो 
नई दिल्ली। इंग्लैंड (यूनाइटेड किंगडम) में रह रही अभिनेत्री मॉडल मनप्रीत अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन में शामिल हो गई है, वह अब से पहले इंग्लैंड में ही काफी पंजाबी एल्बम में नजर आ चुकी है,

मूल रूप से वह पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली हैं, लेकिन वह अब इंग्लैंड में ही रहती हैं,और अब वह अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन हाउस कि बॉलीवुड,पॉलीवुड,म्यूजिक एल्बम और ओटीटी प्रोजेक्ट, व सिनेमा मूवी, इत्यादि में काम करती नजर आएंगी।एक ऑनलाइन ऑडिशन के माध्यम से इनका चयन पंजाबी एल्बम के लिए किया गया है,बात चित के दौरान अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सीईओ राहुल पासी व मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष सिंह मनि ने बताया कि एक ऑनलाइन ऑडिशन कलाकार मनप्रीत ने इंग्लैंड से ही दिया था,जिस कारण उनका चयन किया गया है,और वह अब आने वाले प्रोजेक्ट में नजर आएंगी।

No comments:

Post a Comment