-भराला कट के पास हुआ दर्दनाक हादसा, घटना के बाद लगाया जाम
आरिफ कुरेशी
नित्य संदेश, दौराला। बुधवार को भराला कट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें टूरिस्ट बस की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी और साली की मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर भारी जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।
लोईया गांव निवासी गौरव (26 वर्ष) अपनी पत्नी मनीषा और साली रीना (21 वर्ष) के साथ दौराला की डेयरी कॉलोनी में रहता था। बुधवार को गौरव बाइक से मनीषा और रीना को लेकर मोदीपुरम जा रहा था। दौराला के भराला कट के पास पीछे से आ रही एक टूरिस्ट बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार गौरव हाईवे पर गिर गया और बस का अगला व पिछला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल में पत्नी और साली की भी मौत हो गई, हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मनीषा और रीना को मोदीपुरम स्थित एसडीएस अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान रीना को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाद में इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल मनीषा की भी अस्पताल में मौत हो गई।
चालक और परिचालक को लोगों ने पकड़ा
लोईया निवासी मनीष ने मृतक गौरव की शिनाख्त अपने जीजा के रूप में की। गुस्साए लोगों ने बस के चालक विपिन गुजरात के मोरबी निवासी को पकड़ लिया, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। हादसे के कारण हाईवे पर भारी जाम लग गया, जिससे यातायात बाधित हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जाम खुलवाया और यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने बस और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।
ये कहना है सीओ का
सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि चालक विपिन और परिचालक नरेंद्र को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में चालक ने बताया कि वह हरिद्वार से यात्रियों को लेकर मथुरा जा रहा था।
No comments:
Post a Comment