Breaking

Your Ads Here

Friday, October 17, 2025

मेडिकल कॉलेज में हुआ फायर सेफ्टी ट्रेनिंग का आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। दीपावली के समय अग्नि संबंधी दुर्घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज के परिसर में PMSSY ब्लॉक (लाल बिल्डिंग) में फायर सेफ्टी की ट्रेनिंग करायी गई।


फायर सेफ्टी ट्रेनिंग में अग्नि सुरक्षा विभाग के फायरमैन जितेन्द्र कुमार ने ट्रेनिंग में उपस्थित सभी लोगों को आग लगने से बचाव के संबंध में विभिन्न सावधानियां एव उपायों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। सिलिंडर में आग लगने के उपरांत कैसे निपटा जाए, जिससे कि जान-माल की हानि होने से बचा जा सके के बारे में भी विस्तार से बताया गया। मॉकड्रिल में मेडिकल कॉलेज के अग्नि समन सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने सभी को आग लगने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और उनसे बचने के विभिन्न उपाओं को भी बताया।


मॉकड्रिल के आयोजन में चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक, नोडल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार, सह-नोडल अधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार चौधरी तथा अग्नि सुरक्षा विभाग के जितेंद्र कुमार का विशेष सहयोग रहा। मॉकड्रिल में डॉ. राहुल सिंह, रेजीडेंट डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, पैरा-मेडिकल स्टाफ, छात्र-छात्राएं, वार्ड बॉयज़ एवं अन्य सिक्योरिटी स्टाफ उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here