Monday, October 20, 2025

लापता कार चालक की हत्या, सहारनपुर के जंगल में मिला शव, शामली में मिली थी जली हुई कार


सुहैल खान 
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर: छपार थाना क्षेत्र के गाँव खुड्डा निवासी 22 वर्षीय कार चालक सुहेब पुत्र शराफत की निर्मम हत्या कर दी गई है। लापता होने के 10 दिन बाद देर रात उसका सड़ी-गली अवस्था में क्षत-विक्षत शव सहारनपुर जिले के बिहारीगढ़ थाने की मोहंड चौकी क्षेत्र से बरामद हुआ। स्वजनों ने पैर के अंगूठे पर लगी चोट के निशान से शव की पहचान की।

सुहेब की हत्या की आशंका तभी बन गई थी जब तीन दिन पहले उसकी वेरना कार शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र में जली हुई हालत में मिली थी। सुहेब गत 7 अक्टूबर को शाम 7 बजे कार बुकिंग पर ले जाने की बात कहकर घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने 10 अक्टूबर को छपार थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

इस दुखद घटना से पूरा गाँव सदमे में है। सुहेब का निकाह एक साल पहले तमन्ना से हुआ था और ठीक 25 दिन पहले ही उनके यहाँ एक बेटे का जन्म हुआ था। परिवार का इकलौता कमाने वाला सुहेब अचानक दुनिया से चला गया। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार शाम 6 बजे गमगीन माहौल में सुहेब को उसके गाँव खुड्डा में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

छपार थाना प्रभारी मोहित सहरावत ने बताया कि सुहेब के मोबाइल की अंतिम लोकेशन सहारनपुर के बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में मिली थी। आशंका है कि उसकी हत्या 7 अक्टूबर को ही कर दी गई और फिर कार को शामली में जलाकर शव को बिहारीगढ़ के खेत में फेंका गया।

क्षेत्राधिकारी सदर रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि गुमशुदगी को अब हत्या के मुकदमे में बदला जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम जांच में लगी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस ब्लाइंड मर्डर का राजफाश किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment