Tuesday, October 21, 2025

भगवान वासुदेव एवं भगवान महावीर स्वामी को पाण्डुक शिला पर विराजमान किया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर आनंदपुरी में दीपावली के अवसर पर भगवान वासुदेव एवं भगवान महावीर स्वामी को पाण्डुक शिला पर विराजमान कर उनका अभिषेक किया गया। 

शांति धारा का सौभाग्य सुनील कुमार जैन, विजय कुमार जैन, प्रदीप जैन एवं अर्पित जैन को मिला। इसके पश्चात देव शास्त्र गुरु एवं भगवान महावीर स्वामी की पूजा की गई तथा मुनि प्रणम्य सागर द्वारा रचित वर्द्धमान स्तोत्र महामंडल का विधान किया गया, जिसमें माण्डले पर 64 अर्घ्य चढ़ाए गए। भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण के उपलक्ष्य में 76 किलो निर्वाण लाडू चढ़ाया गए जिसमें 24 किलो का निर्माण लाडू अरुण कुमार जैन, अंशुल जैन मारुति प्रकाशन वालों द्वारा चढ़ाया गया। 

सभी धार्मिक क्रियाएं अरुण जैन द्वारा संपन्न की। संध्या काल में रत्नमयी 48 दीपकों से भगवान की भव्य आरती की गई। इस आयोजन में अचल जैन, अनुराग जैन, आयुष जैन, शैलेंद्र जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment