Thursday, October 16, 2025

भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिन निकलते ही रोहटा थाने में डाला डेरा

 


-पुलिस-प्रशासन ने दिया तीन दिन का समय, जिला मुख्यालय पर होगा प्रदर्शन

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। पूर्व विधायक द्वारा किसान नेता पर मुकदमा दर्ज होने पर भाकियू ने दिन निकलते ही रोहटा थाने का घेराव कर डाला। पुलिस पर दबाव करने का आरोप लगाया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुकदमा फर्जी है, अगर फायरिंग हुई है तो पुलिस वीडियो फुटेज उपलब्ध कराए। पुलिस ने तीन दिन का समय दिया है।


गुरुवार सुबह पांच बजे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेत्तृव में रोहटा थाने पहुंच गए। अनुराग चौधरी ने बताया कि पूर्व विधायक जितेंद्र सतवाई ने अपने पड़ोसी पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है, जिसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। पड़ोसी संगठन से जुड़ा हुआ है, जिसे फायरिंग की घटना को फर्जी बताया है। अगर फायरिंग हुई है तो पुलिस वीडियो फुटेज दिखाए। आरोप है कि पुलिस ने पूर्व विधायक के दबाच में मुकदमा पंजीकृत किया, जब तक मामले में पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं करती, भाकियू का प्रदर्शन जारी रहेगा। हंगामे को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। सूचना पाकर पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष सिंह पहुंच गए। कार्यकर्ताओं एवं जिलाध्यक्ष को मनाने का प्रयास किया। कार्यकर्ताओं ने सौरभ को छोड़ने, स्पष्ट और निर्विवाद विवेचना बड़े अधिकारियों के निर्देशन में कराने की मांग की। तीन दिन के आश्वासन पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना स्थगित करते हुए जिला मुख्यालय पर घेराव की रणनीति थाना परिसर में ही तैयार की। इस दौरान मेजर चिंदौड़ी, पप्पू भदौड़ा, रामबोस, ऋषिपाल, हर्ष चहल, भोपाल, बबलू, सनी, बिट्टू, विनेश, उत्तम, केपी, वीरेंद्र, विनोद, मनोज, नरेश, अनूप यादव, शेखर, सोनू, गजेंद्र, प्रशांत, धीरज, सुनील, सत्येंद्र, राजकुमार, प्रिंस, मनु, अनुज आदि शामिल रहे।


थाने में दी गई तहरीर, जिस पर हुआ मुकदमा

चन्द्रप्रकाश पुत्र ईलम सिंह निवासी ग्राम सतवाई ने तहरीर देकर बताया कि उसके बड़े भाई चौधरी जितेन्द्रपाल सिंह हाल प्रधानाचार्य एवं पूर्व विधायक सिवालखास (मेरठ), एक साथ गांव में निवास करते हैं। गांव के ही गौरव एवं सौरभ पुत्रगण नरेन्द्र एवं नोनू पुत्र फूलकुमार और तीन अज्ञात लोग फूलकुमार पुत्र हरदन के घर बैठकर आए दिन शराब नोशी करते हैं और गालियां देते हैं। देर रात्रि सभी लोगों ने उनके आवास के सामने आकर गालियां दी और पूर्व विधायक जितेन्द्र पाल सिंह को जान से मारने की नीयत से कई राउंड फायरिंग की। पूर्व विधायक के सुरक्षाकर्मी अरूण कुमार पुत्र राजकुमार के बीच मे आने से ये सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए गालियाँ देकर भाग गए।

No comments:

Post a Comment