Breaking

Your Ads Here

Friday, October 17, 2025

ईस्ट वेस्ट डिग्री कॉलेज में दीपावली के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं ने दिखाया कौशल


रवि गौतम 
नित्य संदेश, हापुड‌। मोदीनगर रोड स्थित बदनौली में पांच दिवसीय उत्सव धनतेरस, छोटी दिवाली (नरक चतुर्दशी), दिवाली लक्ष्मी पूजा, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के बीबीए, बीसीए, बीए एवं बी.कॉम के छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अद्भुत कौशल का प्रदर्शित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत, नाटक और कविता पाठ से मनमोहक प्रस्तुति के द्वारा सब का ध्यान आकर्षित किया। रंगोली, दीप सज्जा, एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का उत्कृष्ट परिचय दिया। पूरे परिसर में उल्लास और दीपों की ज्योति से एक पावन वातावरण निर्मित हो गया। 

इस अवसर पर बोलते हुए सचिव सुनील स्वामी एवं उपाध्यक्षा अलका स्वामी ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं दी। महाविद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन भारतीय संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखते हैं तथा छात्रों में एकता और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम के अंत में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए और सभी ने मिलकर “स्वच्छ और पर्यावरण मित्र दीपावली” मनाने का संकल्प लिया। 

इस मौके पर मंच का संचालन सचिन कुमार निगम ने किया, कार्क्रम के सयोजक रविन्द्र कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। मनोज कुमार प्रो.नितिन कुमार प्रो. दीपांजलि प्रो. कोमल मिश्रा, वर्षा सिंघल राहुल बाना, सुमन समस्त साहिब दिव्या संध्या करुणा पायल मनु चंचल खुशी हर्ष कर्ण शिवम शैली आयशा निखिल विनीत प्रिंस छात्र व छात्रा आदि मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here