नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गुरु तेग बहादुर
क्रिकेट एकेडमी में शनिवार को जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी और ऋषभ क्रिकेट एकेडमी
के बीच मैच खेला गया। इसमें गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 6 रन से मैच
जीता।
गुरु तेग बहादुर क्रिकेट
एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.5 ओवर में 10 विकेट खोकर
176 रन बनाए। इसमें अविरल ने 41, रेयान ने 38, शिव ने 34, विराट ने 30 रन बनाए।
गेंदबाजी में फवाज ने 4, देव, देवांश, आर्यन ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा
करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम 24.1 ओवर में दस विकेट खोकर 170 रन ही बना
सकी। टीम की ओर से अयान ने 44, फवाज ने 37, देवांश ने 34, ईशांत ने 30 रन की पारी
खेली। गेंदबाजी में अविरल ने 6 विकेट लिए। रेयान और ध्रुव ने दो-दो विकेट लिए।
क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि रविवार को दो मैच खेले जाएंगे।

No comments:
Post a Comment