नित्य संदेश ब्यूरो
नोएडा। निसान मोटर इंडिया ने अपने डीलर पार्टनर ब्राइट निसान
के साथ मिलकर एक दिन में 51 नई निसान मैग्नाइट एसयूवी डिलीवर करते हुए त्योहारी
सीजन का जश्न मनाया है। इस उपलब्धि से ग्राहकों की खुशी और भारत में लगातार प्रगति
को लेकर निसान की प्रतिबद्धता को मजबूती मिली है। यह उपलब्धि नोएडा में ब्राइट
निसान डीलरशिप में हासिल की गई, जहां
उत्सवी माहौल में ग्राहकों का स्वागत किया गया। इस उपलब्धि ने ग्राहकों को खरीदारी
का सुगम एवं यादगार अनुभव देने की इस डीलरशिप की प्रतिबद्धता दिखाई है। यह पहल ग्राहकों को केंद्र में रखने और त्योहारी
सीजन में सार्थक तरीके से लोगों से जुड़ने के प्रयासों को लेकर निसान का फोकस भी
दिखाती है।
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘दिवाली का त्योहारी सीजन पूरे भारत में परिवारों के लिए उत्सव, आनंद और साथ खुशियां मनाने का पल है, जहां नई और पवित्र शुरुआत होती है। हमें खुशी है कि हमने अपने पार्टनर ब्राइट निसान के साथ मिलकर नोएडा में अपने ग्राहकों के साथ इस पल का जश्न मनाया। इस तरह की उपलब्धियां निसान ब्रांड और नई निसान मैग्नाइट के प्रति ग्राहकों के भरोसे के साथ-साथ ग्राहकों को शानदार अनुभव देने की हमारे डीलर पार्टनर्स की प्रतिबद्धता भी दिखाती हैं। मैग्नाइट लगातार इनोवेशन, क्वालिटी और रिलाबिलिटी को लेकर निसान के मूल्यों का प्रतीक बनी हुई है, जो भारतीय कार खरीदारों को बेहतरीन मूल्य एवं मन की शांति प्रदान करती है। हम भारत में अपने सभी ग्राहकों को धन्यवाद करते हैं, जो इस त्योहारी सीजन में मैग्नाइट को अपने घर ला रहे हैं।’ यह उपलब्धि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ब्राइट निसान की अग्रणी स्थिति को दर्शाती है। साथ ही यह उत्तर भारत में निसान के विस्तार में मदद करेगी। यह डीलरशिप लगातार ऐसा अनुभव दे रही है, जो ग्राहकों के साथ संबंधों को मजबूती देता है और ब्रांड के भरोसे को बढ़ाता है। इस महीने की शुरुआत में निसान मोटर इंडिया ने अपने डीलर पार्टनर प्रमुख निसान के साथ दशहरा के मौके पर एक दिन में 50 नई निसान मैग्नाइट एसयूवी की डिलीवरी की थी। वेसू में ड्रिफ्ट टर्फ पर आयोजित त्योहारी उत्सव ने ग्राहकों को यादगार अनुभव देने और त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों से जुड़ाव को मजबूत करने की निसान की प्रतिबद्धता को दर्शाया।
नई निसान मैग्नाइट में
सभी वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड के तौर पर 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसे जीएनसीएपी की तरफ
से ओवरऑल पैसेंजर सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग के साथ सबसे सुरक्षित बी-एसयूवी के
रूप में चुना गया है। इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (एओपी) में परफेक्ट स्कोर और
चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (सीओपी) में 3-स्टार रेटिंग मिली है। ग्राहकों के
भरोसे को मजबूत करते हुए निसान मोटर इंडिया ने नई मैग्नाइट के लिए अपनी तरह की
पहली 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी योजना भी शुरू की है। इससे लंबे समय तक मन का
सुकून और भरोसा सुनिश्चित होता है। अपनी मार्केट अपील को
बढ़ाते हुए निसान ने हाल ही में मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है, जिसमें एक्सक्लूसिव ब्लैक एक्सटीरियर, रिफाइंड
इंटीरियर और खास जापान से प्रेरित डिजाइन के साथ ‘बोल्डेस्ट
ब्लैक’ की फिलॉसफी को अपनाया गया है। साथ ही टेक्ना, टेक्ना+ और
एन-कनेक्टा वैरिएंट्स में नया मेटलिक ग्रे कलर ऑप्शन भी दिया गया है, जिससे ग्राहकों को अपनी पर्सनल स्टाइल के अनुरूप ज्यादा
विकल्प मिलते हैं।
बोल्ड डिजाइन, 20 से ज्यादा फर्स्ट एवं बेस्ट-इन सेगमेंट फीचर्स और 55 से
ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ नई निसान मैग्नाइट कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे
खास है। अपनी बढ़ती वैश्विक पहुंच के साथ नई निसान मैग्नाइट अब 65 से ज्यादा देशों
में उपलब्ध है, जिनमें राइट-हैंड ड्राइव और लेफ्ट-हैंड ड्राइव दोनों बाजार शामिल हैं। यह विश्व स्तरीय मोबिलिटी सॉल्यूशन
प्रदान करने की निसान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

.png)
No comments:
Post a Comment