Thursday, October 23, 2025

गोलीकांड में शामिल 25 लोगों को पुलिस ने भेजा जेल

 


-चुनावी रंजिश के दौरान प्रधान पति और प्रधान प्रत्याशी ने चलाई थी गोली

नित्य संदेश ब्यूरो

सरधना। कोतवाली क्षेत्र के कालिंदी गांव में हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को इस घटना में शामिल दोनों पक्षों के कुल 25 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई के दौरान दोनों पक्षों के समर्थक और ग्रामीण थाने पर मौजूद रहे।


यह घटना बुधवार को कालिंदी गांव में हुई थी, जहां मौजूदा प्रधान पति और प्रधान प्रत्याशी के बीच विवाद के बाद हवाई फायरिंग की गई। ग्रामीणों के अनुसार, लगभग 16 राउंड गोलियां चलने की बात सामने आई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी थी। झगड़ा नितिन पुत्र सतपाल सिंह उर्फ छोटे और धीरेंद्र पुत्र धर्मवीर के बीच हुआ था। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई, जिसके बाद फायरिंग की घटना हुई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा।


दोनों पक्षों में पहले भी हो चुका विवाद

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था, और यह गोलीकांड उसी पुरानी रंजिश का परिणाम है। मामले की गंभीरता को देखते हुए और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 25 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। गुरुवार सुबह से ही थाने में क्षेत्र के कई प्रधान और गणमान्य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment