रवि गौतम
नित्य संदेश, परिक्षितगढ। हॉकी के जादूगर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 में के.पी. इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने विभिन्न आयु वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया —
आयु मुद्गल 14 वर्षने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
अविक मुद्गल (12 वर्ष) को कांस्य पदक (Bronze Medal) से सम्मानित किया गया।
दिव्यांशी वर्मा (12 वर्ष) और यश वर्मा (8 वर्ष) ने उत्कृष्ट खेल कौशल दिखाते हुए रजत पदक (Silver Medal) प्राप्त किया।
आराध्य नैनीवाल (11 वर्ष) ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता।
विद्यालय के चेयरमैन श्री दीपक भाटी, डायरेक्टर श्री शशांक भाटी, प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता राणा, तथा उप-प्रधानाचार्या श्रीमती शशि चौधरी ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थी विद्यालय का गौरव हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को आगे भी इसी प्रकार मेहनत और समर्पण के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करने में कोच श्री अनुज सर की भूमिका सराहनीय रही।
साथ ही विद्यालय के शिक्षकों — श्री प्रदीप सर, श्री विवेक सर, आशा मैम, तथा श्रीमती मोनिका मैम — ने भी विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि ऐसे छात्र न केवल विद्यालय का, बल्कि पूरे जिले का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं और भविष्य में निश्चित रूप से नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेंगे।
No comments:
Post a Comment