नित्य संदेश ब्यूरो
लावड़। शुक्रवार को जलालपुर गांव निवासी एलिश ने ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में शॉटपुट में पंजाब की अलका सिंह का 2018 में बना रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। 'स्वर्णपरी' एलिश के गांव लौटने पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया और उन्होंने बालिकाओं को खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। एलिश के दादा दिमाग सिंह के अनुसार, उनके लौटने पर सबसे पहले सिवाया टोल प्लाजा पर डॉ. राजीव, अजय भारद्वाज, मनिंदर विहान के नेतृत्व में स्वागत किया गया। दौराला में पूर्व विधायक चंद्रवीर के नेतृत्व में जोरदार अभिनंदन हुआ। इसके बाद एलिश राष्ट्रीय इंटर कॉलेज और राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज पहुंचीं, जहाँ देवेंद्र कुमार, संत कुमार भारती, राजीव, सुनीता भारती आदि ने उनका स्वागत किया। यहां बालिकाओं को संबोधित करते हुए एलिश ने उन्हें प्रेरित किया कि वे जिस खेल में रुचि रखती हैं, उसमें आगे बढ़ें। उन्होंने कहा, "अपनी प्रतिभा को दबाएं नहीं, बल्कि दुनिया के सामने लाएं।"
ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना सपना
लावड़ पहुंचने पर व्यापार संघ अध्यक्ष गौरव गुप्ता और भाजपा नेता मोहन सैनी के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। देशभक्ति गीतों के साथ एलिश का काफिला उनके गांव जलालपुर की ओर बढ़ा, जहां ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। एलिश के पिता रणविजय सिंह ने बताया कि एलिश एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं और उनका सपना देश के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना है। गांव पहुंचने पर मां पिंकी और दादी कमलेश ने उन्हें गले लगाया और इस शानदार जीत की बधाई दी। इस अवसर पर पदमेंद्र चैयरमेन, अनुज, रामानंद, जिले सिंह आदि भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment