Breaking

Your Ads Here

Saturday, October 25, 2025

सौरभ सागर महाराज के जन्मदिन पर 150 लोगों ने किया रक्तदान

 


नित्य संदेश ब्यूरो

सरधना। शनिवार को रोटरी क्लब महान द्वारा आचार्य सौरभ सागर महाराज के 55वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पांडुशिला रोड स्थित विद्ययोंदय निलय भवन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 150 लोगों ने रक्तदान किया।


शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक ठा. संगीत सिंह सोम ने फीता काटकर किया। संगीत सोम ने अपने संबोधन में क्लब के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की। भाजपा मण्डल अध्यक्ष आलोक जैन, पूर्व चेयरमैन असद ग़ालिब, अमित जैन, ऐनुदिन शाह राजीव जैन, सागर जैन, अम्बुज प्रकाश, अमित चौधरी, पिंकी सोम, शालिनी सैनी, वीर सिंह भाटी, अजय गौतम, मोहित सिंह आदि वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे। माणिक चंद जैन, पंकज जैन, नितिन जैन, आलोक जैन, डा .ओमकार पुंडीर, डा. संगीता पुंडीर, डा. निखिल पुंडीर, सरदार सुखवीर सिंह, निकुंज गर्ग, हंस जैन, प्रदीप कुमार, डा. पुष्पक जैन का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here