Monday, October 20, 2025

साइबर टीम ने ठगे गए 11 हजार रुपये वापस कराए


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। थाना लिसाड़ीगेट पर गठित साइबर टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए पीड़ित के 11,000 रुपये वापस कराए गए। 

उप निरीक्षक अंकित सागर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर अपराधों की रोकथाम एवं पीड़ितों की आर्थिक सहायता के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गठित टीम द्वारा सराहनीय कार्रवाई की गई। 

महिला उप निरीक्षक मधु कुमारी ने बताया कि ताहिर पुत्र बाबू निवासी 332 बुनकर नगर द्वारा साइबर पोर्टल पर शिकायत की गई। शिकायत पर थाना गठित साइबर टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई की गई। आवेदक के कुल 11,000 रुपये शत-प्रतिशत बरामद किए गए और उनको वापस कराया गया।

No comments:

Post a Comment