Breaking

Your Ads Here

Friday, October 17, 2025

शिवहरे मंदिर से चोरी हुए पीतल के 11 कलश

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। टीपी नगर थाना क्षेत्र के शिवहरे मंदिर से चोरों ने पीतल के 11 कलश चोरी कर लिए। पुजारी सुबह सोकर उठे और मंदिर के गुंबद की ओर देखा तो वहां कलश नहीं थे। इसके बाद 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।


शिवहरे मंदिर नई बस्ती मंदिर के पुजारी पंडित मुन्ना तिवारी ने बताया कि ये प्राचीन शिवमंदिर है। यहां बाबा भोलेनाथ के मंदिर से पीतल के 11 कलश चोरी हुए हैं। टीपी नगर थाने में तहरीर दी है, इन कलशों की कीमत 55हजार रुपए है। ये कलश अभी अप्रैल 2025 में ही लगवाए गए थे। 2025 में मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया गया था। इससे पहले भी मंदिर में दानपात्र टूट चुका है। पुजारी ने आगे बताया कि किसी ने ऊपर से चढ़कर ये कलश गुंबद से उतारे हैं। पुलिस ने चेकिंग की, लेकिन सीसीटीवी ना होने से फुटेज नहीं मिल सकी। मंदिर समिति के लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है। समिति के सदस्य सुभाष चंद्र ने बताया कि पंडितजी के माध्यम से कलश चोरी की जानकारी मिली। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here