Breaking

Your Ads Here

Wednesday, September 10, 2025

विवेचना निस्तारण अभियान की डीआईजी रेंज ने की समीक्षा



-06 माह की समीक्षा पर विवेचना निस्तारण में सर्किल स्याना, सिकन्द्राबाद एवं सिविल लाइन मेरठ का प्रदर्शन रहा सराहनीय

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा विवेचना निस्तारण के लिए परिक्षेत्र स्तर पर ऑपरेशन विवेचना अभियान चलाया गया है। डीआईजी द्वारा अभियान के अन्तर्गत परिक्षेत्र के जनपद मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत व हापुड़ की 28 फरवरी से 01 सितम्बर 2025 तक 06 माह की सीसीटीएनएस पोर्टल पर प्रदर्शित लम्बित विवेचनाओं की सर्किलवार समीक्षा की गयी।

लम्बित विवेचनाओं की सर्किलवार समीक्षा से जनपद बागपत के सर्किल बागपत एवं जनपद मेरठ के सर्किल ब्रहमपुरी व दौराला का असंतोषजनक प्रदर्शन रहा है, तीनों ही सर्किलों में विवेचना निस्तारण के सापेक्ष लंबित विवेचनाओं में बढ़ोत्तरी प्रदर्शित हुई है। सर्किल बागपत में पिछली लम्बित 278 विवेचना के सापेक्ष बढ़कर 332 हो गई है, इस प्रकार 54 विवेचनाओं की वृद्धि हुई है। इसी तरह जनपद मेरठ के सर्किल ब्रहमपुरी में पिछली लम्बित 212 के सापेक्ष 244 होकर 32 की वृद्धि हुई है, सर्किल दौराला में पिछली लम्बित 321 से 356 होकर 35 की वृद्धि हुई है। तीनों ही सर्किलों में पिछले छः माह के सापेक्ष लम्बित विवेचनाओं में वृद्धि हुई है, जिस पर डीआईजी द्वारा सम्बंधित क्षेत्राधिकारीगण को सचेत करते हुए विवेचना निस्तारण में तेजी लाने के आदेश दिए गए है।

इन सर्किलों की विवेचना रही सराहनीय
जनपद बुलन्दशहर के सर्किल स्याना, सिकन्द्राबाद एवं मेरठ के सिविल लाइन सर्किल द्वारा विवेचना निस्तारण में अच्छा प्रदर्शन किया गया है, सर्किल स्याना में 06 माह पूर्व लम्बित 169 विवेचना के सापेक्ष अब 132, सिकन्द्राबाद में 384 विवेचना के सापेक्ष 307, सिविल लाइन मेरठ में 269 विवेचना के सापेक्ष 219 तथा जनपद हापुड़ के गढ़ सर्किल में 166 विवेचनाओं के सापेक्ष 142 विवेचना लम्बित है। इनके द्वारा विवेचना निस्तारण में अच्छा प्रयास किया गया है, जो सराहनीय है।

लापरवाही मिलने पर सर्किलों से हटाया
डीआईजी ने बताया कि परिक्षेत्र के जनपदों में पर्याप्त संख्या में निरीक्षक, उपनिरीक्षक तैनात है, फिर भी मुख्यालय एवं परिक्षेत्र स्तर से चलाए जा रहे विवेचना निस्तारण अभियान में कुछ सर्किलों में विवेचनाओं का संतोषजनक निस्तारण नहीं हुआ है, इसके लिए क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने-अपने सर्किलों में सही पर्यवेक्षण की आवश्यकता है। इसी क्रम में जनपद बागपत के नगर सर्किल पेशी कार्यालय में नियुक्त कर्मियों की कार्यदक्षता सही न पाए जाने पर पेशी कार्यालय से हटाकर अन्य सर्किल के थानों की बीट में नियुक्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here