Monday, September 8, 2025

दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया


रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। डीएम पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने यूपी स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रों की उपलब्धि पर डायरेक्टर रविंद्र चौधरी व प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने चैंपियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को 21,000 की धनराशि नगद देकर सम्मानित किया।

गौरतलब है कि जयपुर में 30 अगस्त से 7 सितंबर को प्रतियोगिता हुई थी, जिसमें डीएम पब्लिक स्कूल के 12 छात्राओं ने भाग लिया, 11 छात्राओं ने 10 मीटर एयर पिस्टल में फ्री नेशनल के लिए क्वालिफाइड किया, जबकि 44वां नॉर्थ जोन फ्री नेशनल 4 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक उत्तराखंड के महाराणा प्रताप स्टेडियम देहरादून में आयोजित होगी। क्वालिफाइड छात्राओं ने होने वाले फ्री नेशनल मेडल लाने वाले संकल्प लिया। 

डायरेक्टर रविंद्र चौधरी, बागेश्वरी चौधरी, प्रधानाचार्य विनोद सिंह, कोच आभास चौधरी, पुष्कर, मनी कौशिक, नितिन मलिक, रूबी हूण, कुमकुम तिवारी, दीपा मलिक, सरिता गोदारा, मुनेंद्र त्यागी आदि ने शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment