Thursday, September 11, 2025

पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और गोताखोरों के साथ तेज किया सर्च ऑपरेशन


नित्य संदेश ब्यूरो 
सरूरपुर। हर्रा कस्बे में तीन वर्षीय मासूम के नाले में बह जाने की घटना ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है। कई दिनों तक लगातार चलती खोजबीन के बाद भी जब मासूम का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों का दर्द और गहरा हो गया। परिवार की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे और पूरे कस्बे में गमगीन माहौल छाया हुआ है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने डॉग स्क्वॉड को बुलाया। पुलिस टीम के साथ डॉग स्क्वॉड ने नाले और उसके आसपास के क्षेत्रों में सघन सर्च अभियान चलाया। इस दौरान गोताखोरों को भी लगाया गया, जिन्होंने नाले में उतरकर बच्चे की तलाश की। खोज अभियान के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और सभी की निगाहें पुलिस की कोशिशों पर टिकी रहीं। थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि बच्चे की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। 

डॉग स्क्वॉड और गोताखोरों के साथ-साथ पूरी पुलिस टीम लगातार अभियान में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक बच्चे का सुराग नहीं मिलता, तब तक तलाश अभियान जारी रहेगा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे की मां बार-बार बेसुध हो जा रही है और पिता की हालत भी नाजुक बनी हुई है।

No comments:

Post a Comment