Sunday, September 28, 2025

पंचवटी पहुंचे भगवान श्री राम लक्ष्मण


रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान चल रही रामलीला मे भगवान श्री राम लक्ष्मण सीता सहित पंचवटी पहुंचे, जहां वन में कुटी बनाकर रहने लगी लंकापति रावण की बहन सुपर्णखा राम लक्ष्मण को देखकर उन पर मोहित हो जाती है और उनसे विवाह का प्रस्ताव रखती है।

जब राम लक्ष्मण इस प्रस्ताव को नहीं मानते तो सुपर्णखा सीता पर प्रहार करती है जिसके प्रतिकार में लक्षण उसके नाक काट देते हैं और वह खर दूषण के पास जाती है दोनों राम और लक्षण से युद्ध करते करते मारे जाते हैं रामलीला मंचन से भाजपा नेता सचिन अग्रवाल एवं आकाश गुप्ता ने भगवान श्री राम लक्ष्मण का तिलक किया कमेटी के महासचिव श्यामदत्त शर्मा ने सभी आये अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया 

 मंच का संचालन विष्णु अवतार रूहेला ने किया रामलीला मंचन में पुलिस प्रशासन भी पूर्ण सहयोग मिला इस अवसर पर रामलीला आयोजन कमेटी अध्यक्ष विकल नागर, महेश त्यागी, रामअवतार नागर, भरत अग्रवाल, महावीर गुप्ता, अभिषेक गर्ग, सुनील शर्मा भूरे, राहुल शर्मा अनिल रुहेला आदि उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment