-ऊर्जा भंडारण और ई-व्हीकल रिसर्च में कदम बढ़ा रहा है विश्वविद्यालय
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने उद्योग और शिक्षा जगत के बीच सहयोग को और मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। विश्वविद्यालय ने बुधवार को कुलपति कार्यालय के समिति कक्ष में कॉग्निवोल्ट प्राइवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा और शाफ्ट एनर्जीज़ प्राइवेट लिमिटेड नोएडा के साथ दो महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
इन समझौतों के तहत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को विशेष रूप से ऊर्जा भंडारण और इलेक्ट्रिक व्हीकल अनुसंधान से जुड़े क्षेत्रों में प्रशिक्षण और शोध का अवसर मिलेगा। इसके अलावा हरित प्रौद्योगिकी और सतत ऊर्जा समाधान से संबंधित प्रोजेक्ट्स पर काम करने का भी अवसर छात्रों को उपलब्ध होगा। इस सहयोग से विद्यार्थी न केवल उद्योग आधारित व्यावहारिक अनुभव और कौशल विकास हासिल करेंगे, बल्कि रोजगार और स्टार्टअप के अवसरों से भी जुड़ सकेंगे। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि यह एमओयू विद्यार्थियों को नवाचार, प्रैक्टिकल नॉलेज और स्टार्टअप कल्चर से जोड़ने का बेहतरीन माध्यम साबित होगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ऊर्जा और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर जैसे नए क्षेत्रों में कदम बढ़ा रहा है, जो भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
एमओयू हस्ताक्षर के दौरान विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, प्रो-वीसी प्रो. एमके गुप्ता, प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, प्रो. बीरपाल सिंह, डॉ. अनिल कुमार यादव, प्रो. अनिल कुमार मलिक और डॉ. योगेन्द्र कुमार गौतम मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment