Thursday, September 11, 2025

भू-माफियाओं के खिलाफ जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आजाद अधिकार सेना ने भू-माफियाओं के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। संगठन के मंडल अध्यक्ष अजीज ठेकेदार ने बताया कि शहजाद पुत्र भूरा और इरफान पुत्र शहजाद निवासीगण श्याम नगर थाना लिसाड़ीगेट ने भू-माफियागिरी के जरिए कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। 

ये लोग अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर प्लॉट की रसीद लिखवाकर बयाना और बैनामा राशि लेते हैं, लेकिन बैनामा नहीं करते। बैनामा मांगने पर पीड़ितों को जान से मारने की धमकी दी जाती है। इरशाद पुत्र रहीस अहमद, वाजिद पुत्र ताहिर और शकील पुत्र वकील जैसे कई लोगों के साथ इन भू-माफियाओं ने धोखा किया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान मंडल मीडिया प्रभारी मोहन देव, सुरेंद्र कुमार कश्यप, सलीम चौहान, चौधरी शाहनवाज, इस्लामुद्दीन, अबरार अहमद, समाजसेवी हाजी नौशेर, रहीम, जावेद, वाजिद, पवन पार्चा, मुकेश शर्मा, नौशाद कुरैशी, अफजल सैफी, मो. शाद आसू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment