Thursday, September 11, 2025

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विभाग ने विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर गहन जागरूकता कार्यक्रम और सेमिनार का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आत्महत्या के विषय पर समाज में फैले कलंक को दूर करना और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम मानसिक रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. तरुण पाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। संचालन डॉ. राशि ने किया। विभाग के वरिष्ठ एवं जूनियर रेजिडेंट्स तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। मनोरोग विशेषज्ञों ने आत्मह्या के जोखिम कारकों, चेतावनी संकेतों और रोकथाम के उपायों पर विस्तृत चर्चा की। कॉलेज परिसर में जागरूकता पोस्टर और बैनर लगाए गए। उपस्थित लोगों ने आत्महत्या के कलंक को तोड़ने और जरूरतमंदों की मदद करने की शपथ ली। 

प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु मानसिक रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. तरुण पाल व उनकी टीम को शुभकामनाएँ दी।

No comments:

Post a Comment