नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय का शारीरिक शिक्षा
विभाग इन दिनों दोहरी उपलब्धियों के लिए चर्चा में है। एक ओर जहाँ अंतरराष्ट्रीय
विशेषज्ञ ने छात्रों को शारीरिक और मानसिक उत्कृष्टता के गुर सिखाए, वहीं दूसरी ओर
विश्वविद्यालय के होनहार खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में अपनी
प्रतिभा का लोहा मनवाकर स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय को गौरवान्वित
किया है।
विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा एक विशेष अंतरराष्ट्रीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पोलैंड के जन ड्लूगॉस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर क्रिजिजटोफ स्टेक मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। उन्होंने "ऑप्टिमम पीक परफॉर्मेंस: अल्टीमेट डाइट और अष्टांग क्रिया" जैसे महत्वपूर्ण विषय पर छात्रों और शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता प्रोफेसर स्टेक के साथ विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज, शिक्षा संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष लेफ्टिनेंट प्रोफेसर डॉ. संदीप कुमार, डायरेक्टर रिसर्च प्रोफेसर अमर प्रकाश गर्ग, ललित कला संकायाध्यक्ष डॉ. पिंटू मिश्रा एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. एससी तिवारी उपस्थित रहे।
संचालन फैशन डिजाइन
विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नेहा सिंह ने किया। धन्यवाद
ज्ञापन प्रोफेसर अनोज राज द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान शिक्षा संकाय के
शिक्षक डॉ. मंजू अधिकारी, डॉ. प्रवीन कुमार, डॉ. दीपक राघव, डॉ. अतुल तिवारी, डॉ. अंकित सिंह जादौन, डॉ. निशांत कुमार, शुभम राठी, कपिल शाक्य एवं सरताज
आदि विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment