Wednesday, September 10, 2025

वूमेन टेलर प्रशिक्षण बैच का दीक्षांत समारोह सम्पन्न


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को वूमेन टेलर प्रशिक्षण बैच का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 26 महिला प्रतिभागियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ एवं केनरा बैंक के संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात संस्थान के निदेशक विवेक सुकृष्ण ने मुख्य अतिथि बी वेंकट रामलू (उप महाप्रबंधक, केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ) का स्वागत करते हुए संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो प्रतिभागी निकटतम केनरा बैंक शाखा से संपर्क कर सकती हैं। समारोह के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने अपने हाथों से तैयार उपहार मुख्य अतिथि को भेंट किए, जिसे सभी ने सराहा। 

कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र जोशी एवं माधुरी शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्रीओम विकास, रोहित यादव, अनीता, प्रियंका, प्रियांशी पाल, कविता देवी, रजनी देवी, प्रियंका सैनी, दीप्ति, सीमा, स्वीटी, जूली सहित अन्य गणमान्य लोग एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment