Wednesday, September 10, 2025

बाढ़ पीड़ित व किसानों की समस्याओं को लेकर दिया धरना


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन संघर्ष (आराजनैतिक) के प्रदेश अध्यक्ष पवन गुर्जर, जिला अध्यक्ष अंकित पहलवान व रुद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं द्वारा हस्तिनापुर क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों की विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान मांग की गई कि बाढ़ प्रभावित किसानों और ग्रामीणों के हक़ व न्याय के लिए है, जिनकी फसलें, मकान और जीवन-यापन बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। संगठन की मांग है कि फसलों का उचित सर्वे कर मुआवज़ा दिया जाए। बाढ़ पीड़ित किसानों के केसीसी लोन व बिजली बिल माफ किए जाएं। प्रत्येक गांव में राहत शिविर व स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएं। जिन किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हुई है, उन्हें विशेष राहत पैकेज दिया जाए। प्रत्येक गांव की मिट्टी की जांच कराई जाए, ताकि किसान सही फसल बोकर सही उपज प्राप्त कर सके और बाढ़ प्रभावित किसानों को बीज व खाद्य सरकार की तरफ से मुफ्त उपलब्ध कराया जाए। क्षतिग्रस्त सड़कों व पुलों की टूटी सड़कों की तुरंत मरम्मत कराई जाए और ज़रूरत पड़ने पर नई पुलिया बनाई जाए। 

इस मौके पर सुनील धामा, शाहरुख, फरदीन, प्रमोद भड़ाना, भारत भड़ाना, पुरुषोत्तम भाटी, पंकज प्रधान, अनस, अंशुल गुर्जर, कुलदीप भडाना, जावेद अब्बासी, हैप्पी, पाट्टू रमन राजपूत, अंकित, बबलू प्रधान नारंगपुर, सुरजीत सरदार, मक्खन सिंह, कविंदर, मतीन शाह, आलम, नौशाद आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment