Sunday, September 28, 2025

राष्ट्रीय लोकदल में सभी वर्गों का भला: नरेंद्र सिंह खजूरी

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, रीक्षितगढ़ शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती पर रालोद ने सदस्यता अभियान चलाया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने रालोद की सदस्यता ली ‌कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य नरेंद्र सिंह खजूरी रहें, जिन्होंने सैकड़ों लोगों को रालोद की सदस्यता ग्रहण कराई पार्टी की नीतियों के बारे में बताया


उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल में सभी वर्गों का भला है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को आगे बढ़ाने का आव्हान किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रालोद के जिलाध्यक्ष मतलूब गौड ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल किसान, मजदूर, गरीबों की पार्टी है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा जुड़कर पार्टी को मजबूत करें क्षेत्रीय सचिव विजेंद्र भाटी, छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बालियान, कार्यक्रम संयोजक वसीम खान ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में राहुल पूनिया, महबूब खान, मास्टर यामीन, इरशाद खान, अजय जाटव, विक्की खजूरी, अभिषेक खजूरी, दीपांशु गौतम, शहजाद आदि लोग मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment