मवाना क्षेत्र में बरसात एवं गंगा के बढ़ते जल स्तर से प्रभावित क्षेत्र का राज्यमंत्री ने लिया जायजा, पीड़ित परिवारों को किया गया राहत किट का वितरण
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। राज्यमंत्री (जलशक्ति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार) दिनेश खटीक ने मवाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा के बढ़ते जल स्तर एवं जल भराव कटान से प्रभावित हुए गांव बस्तौरा एवं मीरपुर सौधोनांगल का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया तथा राज्यमंत्री व जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को राहत किट का वितरण किया।
मंत्री ने आम जनजीवन को हुए नुकसान, राहत एवं बचाव कार्य इत्यादि के संबंध में ग्रामीण परिवारों से जानकारी प्राप्त की तथा पीड़ित परिवारों को हर प्रकार से मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा की इस घड़ी में सभी पीड़ित गांव वालों के साथ खड़ी है, प्रत्येक पीड़ित परिवार की हर प्रकार से मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि गंगा के बढ़ते जल स्तर के कारण बड़ी संख्या में आम जनमानस प्रभावित हुआ है, जनपद स्तर से आपदा नोडल अधिकारी को टीम सहित इस क्षेत्र में लगाया गया है, निरंतर निगरानी और राहत बचाव कार्य जारी है। मंत्री जी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन और प्रशासन स्तर से हर संभव मदद की जा रही है साथ ही गंगा किनारे पक्के तटबंध की परियोजना भी शासन को भेजी जाएगी जिससे भविष्य में लोगों को राहत मिले।
मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि राहत एवं बचाव कार्य टीम मौके पर नियमित तौर पर रहते हुए पूरी सक्रियता के साथ गांव वालों का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों को लगातार जारी रखा जाए तथा क्षेत्र में भारी बारिश और जल कटान के कारण जो भी आवागमन मार्ग क्षतिग्रस्त एवं फसल का नुकसान हुआ है, बरसात जलस्तर कम होने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा की फसल का आंकलन करते हुए किसान को मुआवजा दिया जाएगा l
नोडल अधिकारी आपदा प्रबंधन/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि ऐसे परिवारों को जिनके मकान पूरे क्षतिग्रस्त हो गए हैं उन्हें प्रति परिवार रुपए 01 लाख 20 हजार तथा फसल नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 वीके सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी नोडल अधिकारी आपदा प्रबंधन एवं उनकी पूरी टीम, स्थानीय ब्लाक प्रमुख तथा किसान, ग्रामवासी उपस्थित रहे l
No comments:
Post a Comment