Monday, September 1, 2025

बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मरों से दूरी बनाए रखने की अपील


नित्य संदेश ब्यूरो 
सरधना। बरसात के मौसम में बिजली से जुड़े हादसों की आशंका बढ़ जाती है। कई बार बारिश के कारण खंभों या ट्रांसफार्मरों पर करंट उतर जाता है, जिससे उनके संपर्क में आने वाला व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो सकता है या उसकी जान भी जा सकती है।

अवर अभियंता संजीव कुमार ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मरों के नजदीक न जाएं। उन्होंने कहा कि गीली जमीन और पानी करंट को तेजी से प्रवाहित करते हैं, जिससे जरा सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। उन्होंने सुझाव दिया कि बच्चों को बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मरों के पास खेलने से रोकें। खुले तारों और पानी भरे स्थानों से दूर रहें। कोई तार टूटकर गिरा हुआ मिले, या किसी खंभे में करंट उतरा हुआ हो तो तुरंत बिजली विभाग को सूचना दें। संजीव कुमार ने लोगों से सतर्कता बरतने और अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहने की अपील करते हुए कहा कि थोड़ी सी सावधानी बरसात में बड़ी दुर्घटनाओं से बचा सकती है।

No comments:

Post a Comment