नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय क्लेमेंट स्ट्रीट पर जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में सदस्यता अभियान को घर-घर तक पहुँचाने, भारत रत्न किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह एवं चौधरी अजित सिंह की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने तथा युवाओं के लिए केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने पर चर्चा की गई। बैठक में विधानसभावार प्रभारियों की नियुक्ति की गई। हस्तिनापुर से एससी/एसटी आयोग सदस्य नरेंद्र खजूरी, मेरठ कैंट से वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रभारी चौ. सत्येन्द्र सिंह तोमर तथा जिला महासचिव एड. जयराज सिंह, सिवालखास से रणवीर सिंह दहिया, मेरठ शहर से नईम सागर, मेरठ दक्षिण से विनय प्रधान, किठौर से अभिमन्यु ललसाना तथा सरधना से आतिर रिज़वी को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में विधायक गुलाम मोहम्मद, मेरठ प्रभारी गौरव जटोली, विनोद हरित,आर्यन सिंह, ब्रह्मपाल तोमर, संगीता दोहरे, ऐनुद्दीन शाह, अनीकेत भारद्वाज, विनय प्रधान, नरेश चौधरी, मारूफ अली, आश मो. प्रधान , विनय मल्लापुर, संजीव पास्त्रा ,दिलप्रीत सिंह, नासिर गोताना सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment