नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शासन के महत्वपूर्ण अभियान ‘स्वच्छता ही सेवा’ के अंतर्गत ‘स्वच्छोत्सव’ के तहत मेरठ प्रशासन द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के क्रम में महाविद्यालय में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय था ‘विकसित भारत - विकसित उत्तर प्रदेश’। प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्राओं ने कैनवास पर सुंदर-सुंदर पोस्टर निर्मित किए और विकसित भारत के अंतर्गत विकसित उत्तर प्रदेश की तस्वीर को प्रस्तुत किया। निर्मित पोस्टर को दि 29.09.2025 को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में प्रेषित किया जाना है जहां पर इनकी प्रदर्शनी लगाई जाएगी और परिणाम की घोषणा की जाएगी। अभियान की सह-नोडल और महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने छात्राओं के कार्यों की सराहना की और उनको शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का आयोजन स्वच्छता पखवाड़ा की प्रभारी प्रोफेसर लता कुमार के द्वारा किया गया । प्रतियोगिता में 15 छात्राओं ने भाग लिया। कुल 30 छात्राएं कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment