नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। क्षेत्र के ग्राम पिठलोकर से युवती के अपहरण और दुष्कर्म
प्रकरण में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। अपहृत युवती को सकुशल बरामद कर लिया
है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया
है।
मामला 15 अगस्त 2025 का है, जब ग्राम पिठलोकर
निवासी शाहजहाँ पत्नी दिलदार ने तहरीर देकर बताया था कि उनकी ननद अर्शी जहाँ (19 वर्ष) को ग्राम जौला
थाना बुढाना जनपद मुज़फ्फरनगर
निवासी इब्राहीम पुत्र रिफाक़त और रिजवान पुत्र जुल्फ़कार जबरन कार में डालकर उठा
ले गए। इस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की। लगातार प्रयासों के बाद
पुलिस ने अपहृत युवती को शामली हाईवे स्थित ग्राम बपारसी से सकुशल बरामद किया।
युवती के बयान दर्ज किए गए, जिनमें उसने बताया कि आरोपी सुऐब पुत्र रिफाक़त निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना
ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसके आधार पर मुकदमे में धारा 64 बीएनएस की वृद्धि की
गई और सुऐब को आरोपी बनाया गया। ग्राम पिठलोकर स्थित काली नदी के पुल के पास से आरोपी सुऐब को गिरफ्तार कर
लिया। जिसे
जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment