Thursday, September 11, 2025

मिस सुपरमैसी इंडिया छवि भाटी को रुड़की रोड पल्लव पुरम व्यापार संघ ने किया सम्मानित

नित्य संदेश ब्यूरो 
मोदीपुरम। रुड़की रोड पल्लवपुरम व्यापार संघ ने मिस सुपरमैसी इंडिया प्रतियोगिता की विजेता छवि भाटी को उनकी शानदार सफलता के लिए सम्मानित किया। 

व्यापार संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने छवि भाटी को प्रतीक चिन्ह और बुके भेंट कर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। यह सम्मान समारोह उनके निवास पर आयोजित किया गया, जहाँ व्यापार संघ के सदस्यों ने मिस भाटी को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस मौके पर देवेन्द्र चौहान ने कहा कि छवि ने न केवल पल्लव पुरम बल्कि पूरे मेरठ का नाम रोशन किया है, और उनकी यह जीत युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। इस सम्मान समारोह के दौरान, संजय सिंह, गौरव मलिक, बलजीत सिंह, अनुज वालिया, दिनेश वर्मा, गिरीश शर्मा और देव चावला सहित व्यापार संघ के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिस भाटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment